अयोध्या में इस बार नहीं लगेगा विख्यात राम नवमी मेला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख लिया फैसला

April 18, 2021 | samvaad365

अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यहां विख्यात राम नवमी मेला नहीं लगेगा।अब श्रद्धालुओं से संतों ने अपने अपने घरों में ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के पूजा अर्चना करने की अपील जारी की है। इस बीच संतों ने कहा जान है तो जहान है। आप सुरक्षित रहेंगे तो दोबारा राम की नगरी आएंगे और अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। पहली प्राथमिकता है कि आप सुरक्षित रहें परिवार सुरक्षित रहे। घरों पर रहकर ही लोग धार्मिक अनुष्ठान करें। संतों ने कहा जहां पर भी राम की पूजा होती है वही स्थान अयोध्या हो जाता है।अयोध्या के प्रमुख महंत राजकुमार दास ने बताया कि कोरोना महामारी से लोग बचे यह जरूरी है।जब लोग सुरक्षित रहेंगे तभी मंदिर में जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे।ऐसे में हम अपील करते हैं कि सरकार की कोविड को लेकर जारी गाइड लाइंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।नाइट कर्फ्यू व रविवार को पूर्ण लाक डाउन में पूरा सहयोग करें।दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास जी महराज की जनता से अपील की है कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें एवं घरों में परिवार के साथ ही पूंजा पाठ व आराधना करें, मंदिरों में एकत्र न हों। इस कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अयोध्या महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महराज की जनता से अपील की।महंत आचार्य रतनेश ने रामनवमी उत्सव को घर पर रह कर ही पूजा-पाठ करते हुए मनाने की जनता से अपील की।

संवाद365(मों आलम)

 

 

 

60573

You may also like