रामनगर के पण्डित ने कर्फ्यू की वजह से जजमान के लिए घर से किया दुर्गा सप्तशती का पाठ ऑनलाइन

April 18, 2021 | samvaad365

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पूरे प्रदेश में कर्फ्यू है। वही रामनगर के पंडित ने जजमान के वहाँ कर्फ्यू की वजह से न जाये जाने पर किया दुर्गा सप्तशती का पाठ ऑनलाइन।कहते है कि अगर सच्ची लगन हो तो विपरीत परिस्थितियां भी इंसान का रास्ता नहीं रोक सकती, इसी बात तो सत्य किया है रामनगर से 40 किलोमीटर दूर डॉन परेवा के रहने वाले भास्कर चंद्र ने, बता दें कि जैसे आजकल नवरात्रि का समय चल रहा है, इसमें लगभग मां दुर्गा का व्रत रखने वाले कई लोग नवरात्रों में अपने घरों में सुख शांति सम्रद्धि के लिए मां दुर्गा का सप्तशती का पाठ करवाते हैं। इसी को लेकर डॉन परेवा के रहने वाले भास्कर ने भी आज रविवार को अपने घर पर पाठ रखवाया था, जिसमे रामनगर के प्रसिद्ध विद्धवान पंडित मोहन चंद्र पांडे ने दुर्गा सप्तशती का पाठ करने उनके घर डॉन परेवा जाना था, पर देर शाम प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों की लगातार वृद्धि पर नियंत्रण के लिए रविवार को कर्फ्यू घोषित कर दिया। जिसके चलते आज पंडित मोहन पांडे जी उनके घर नही जा पाए, जिसके बाद भास्कर ने पंडित जी से वीडियो कॉलिंग पर ही पाठ कराने का अनुरोध किया, जिसके बाद पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ वीडियो कॉलिंग पर ही अपने जजमान के वहां ऑनलाइन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।इस विषय में जानकारी देते हुए विद्वान पंडित मोहित चंद पांडे ने बताया कि आज मुझे अपने जजमान के वहां दोनों परिवार जाना था लेकिन कर्फ्यू की वजह से मैं नहीं जा पाया जिसके बाद मैं वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन बात कर रहा हूं उन्होंने भी अपना मोबाइल वीडियो कॉल खोला हुआ है और मैंने भी, और हमारे द्वारा 2 घंटे लगभग दुर्गा सप्तशती का पाठ संपूर्ण हो गया है. पंडित जी ने बताया कि जैसे जैसे मेरे द्वारा जजमान को बताया जा रहा है, वे ऐसा ही ही कर रहे है। उन्होंने कहाँ कि मेरे द्वारा उन्हें आचमय से लेकर हाथों में फूल लेना, हवन करना, मां को भोग लगाना आदि सभी कुछ विधि विधान के साथ बताया गया। उन्होंने कहा कि पूरे विधि विधान के साथ वीडियो कॉलिंग पर ही उनका पाठ संपूर्ण हो चुका है।

संवाद365(अमित बेलवाल)

60576

You may also like