आफत बनी बारिश… बलिया हुआ पानी-पानी

September 30, 2019 | samvaad365

बलिया: जहां पूरा उत्तर प्रदेश बारिश से बेहाल है तो वहीं यूपी का बलिया भी इससे अछूता नहीं है। जहां लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश ने शहर को सुंदर बनाने का काम किया है वहीं चारों तरफ बारिश आफत बनकर बरस रही है।  बलिया में भी लगातार हो रही तेज़ बारिश ने आम लोगों की जिन्दगी तबाह कर दी है। बारिश की वजह से जहां सड़कों पर पानी भरा है वहीं लोगों के घरों, दुकानों में भी पानी ही पानी भरा है।

इलाके में पानी भरा होने की वजह से लोग घरों में कैद हैं, तो कहीं बच्चे मायूस है। व्यापारियों की माने तो उनका गोदाम में रखा लाखों का सामान पानी से बर्बाद हो चुका है। इतना ही नहीं बारिश ने बलिया के सरकारी अधिकारियों के कामों में भी अड़चन डालने का काम किया है। बारिश बलिया जेल में बंद कैदियों और जेल अधिकारियों के लिए भी आफत बन गई है। बारिश के कहर से सिर्फ जेल में ही नहीं बंदियों के बैरक में भी पानी घुस गया है। जिससे जेल के भीतर बंदियों में आक्रोश है जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने पंपसेट से पानी निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन बाहर चारों तरफ नालियों में पानी भरा हुआ है। इसलिए सफलता हाथ नहीं लगी। अपर जिला अधिकारी की माने तो बारिश की मुश्किलों के कारण 900 में से 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल भेजा जा रहा है जिसमें 45 महिलाएं भी हैं। जिसकी तैयारी जेल प्रशासन ने कर ली है वाहन मिलते ही हटा दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता संपन्न… 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड की पहली वेब सीरीज हुई रिलीज… गढ़वाली वेब सीरीज है ‘मनसा’

संवाद365/सागर गुप्ता

42034

You may also like