बागेश्वर में विजय हजारे ट्राॅफी के लिए ट्रायल… पहले चरण में 15 खिलाड़ियों का चयन

September 1, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया. सीएयू को मान्यता मिलने के बाद ये ट्रयल चल रहा है. प्रथम चक्र के इस ट्रायल में जिले के 15 खिलाड़ी सफल रहे. ये ट्रयल बागेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया. इस ट्रायल में 41 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

क्रिकेट के कड़े ट्रायल नियमों में सफल रहने के बाद जिले के 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ. इन खिलाड़ियों के दूसरे चरण का ट्रायल कुमाऊँ स्तर में तथा अंतिम तीसरा चरण का ट्रायल राज्य स्तर पर होगा. उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता मिलने पर खिलाड़ी काफी खुश हैं.

खिलाडियों का कहना है कि दूसरे राज्यों में उनका नंबर आना बहुत मुश्किल होता था. अब उत्तराखंड के खिलाड़ियो को भी बहुत जल्द भारतीय टीम मे खेलने का मौका मिल जाएगा.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र के नए गवर्नर बने उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी

40971

You may also like