उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर झंडाकलां मोहल्ले में कोरोना के दो मरीज पाए गए..

July 3, 2020 | samvaad365

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में गुरुवार को कोरोना सक्रमित के दो मरीज पाए गए, जिनमे से एक गाजियाबाद से आया हुआ है, तो दूसरे की अभीतक कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने बताया कि संक्रमित बुजुर्ग को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया है। अब कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 134 हो गई है। 98 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और 36 केस एक्टिव हैं।
सदर बाजार के मोहल्ला झंडाकलां के पास टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाले 50 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आई और उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है अभीतक, लेकिन वह बीमार चल रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बुखार आ रहा था और सांस लेने में भी समस्या हो रही थी। एक जुलाई को उनका सैंपल लेकर भेजा गया था ,इसके साथ ही शहर की लाला तेली बजरिया मोहल्ले के रहने वाले 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। वह गाजियाबाद के इंद्रपुरम, अभयखंड वन विस्टर कालोनी में रह रहे हैंऔर जानकारी के मुताबिक वह पिछले एक साल से शाहजहांपुर नहीं आए हैं।

https://youtu.be/j5vukqWGj58

उन्हें एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। सांस लेने में समस्या हो रही थी और उनका 30 जून को सैंपल लिया गया था। सैंपल की सूचना आते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंच संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल भेजा दिया। मोहल्ले निवासियों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई है। इसके साथ ही पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी और संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराएंगी।

संवाद365 / रमाशंकर दीक्षित

यह भी देखे :कौशांबी: गोवंश से भरा ट्रक मिलने से मचा हड़कंप… पुलिस ने बरामद किए गोवंश, ट्रैक्टर और पल्सर गाड़ी

51409

You may also like