उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशंक… माघ मेले का किया उद्घाटन

January 15, 2020 | samvaad365

उत्तरकाशी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उत्तरकाशी पहुँचे। वहां पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री निशंक उत्तरकाशी में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे।

साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी में माघ मेला समारोह का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं इस भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

उत्तराखंड जहाँ एक ओर देवभूमि है वहीं यह वीरों की जन्मस्थली भी है। यहां के वीर सैनिक जहाँ देश की सीमा की रक्षा में तैनात हैं वहीं यहां की नारी शक्ति द्वितीय पंक्ति में खड़ी होकर राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पण करने के लिए तैयार रहती है।

यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी उत्तराखंड की देव भूमि से बहुत लगाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां देवभूमि के दिव्य धामों में आकर प्रार्थना की है वहीं उन्होंने सदैव यहां के वीर सैनिकों को भी नमन किया है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत, गंगोत्री से विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री से विधायक केदार सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन अनुचित… सुलझ चुका है फीस का मुद्दा: निशंक

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल… लोगों ने किया एसएसपी का घेराव

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45583

You may also like