प्रदेश के इन 7 जिलों पर पड़ सकती है मौसम की मार

August 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में मॉनसून पूरे एक्टिव मोड पर है। कई जिलों में जहां मूसलाधार बारिश का दौर जारी है तो वहीं कई जिले ऐसे भी हैं जहां बारिश आफत बनकर टूट रही है। मंगलवार दोपहर से ही राजधानी दून में भी लगातार बारिश का दौर जारी था। वहीं मौसम विभाग की माने तो 19 अगस्त तक मौसम अपना मिजाज लगातार बदलता रहेगा। राज्य के सात जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 19 अगस्त तक चमोली, पिथौरागढ, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसी दिशा में विभाग ने राज्य सरकार को प्रदेश भर के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। आपको बता दें कि बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे पांचवें दिन भी नहीं खुला। जबकि बाकी तीन धामों के हाईवे दोपहर तक बंद और खुलते रहे। मौसम का मिजाज बिगड़ता देख बागेश्वर में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 48 घंटे जिले के लिए खतरनाक हो सकते हैं। डीएम ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारी और आपदा कंट्रोल रूप को 24 घंटे सचेत रहने को कहा है। वहीं, नदियों की तरफ जाने वालों को मुनादी पीटकर रोकने के निर्देश भी जल पुलिस को दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले

यह खबर भी पढ़ें-3 अक्टूबर से हड़ताल पर बैठेंगे विधायक धामी, पढ़ें पूरी खबर…

संवाद365/काजल

40301

You may also like