देहरादून: इन पांच जिलों को मौसम विभाग का अलर्ट…

July 30, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने के लिए तैयार है। बरसाती मौसम के शुरू होते ही इसका कहर देवभूमि में देखा जा सकता है। अब मौसम विभाग ने भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी कर दी है। चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने निर्देश दिए हैं कि लोग नदियों के पास ना जाएं, इतना ही नहीं विभाग ने उच्च पर्वतीय इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने के भी निर्देश दिए हैं। अगले 24 घंटे प्रदेश के लिए काफी भारी पड़ने वाले हैं। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे भारी बताएं हैं उनमें देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं। फिलहाल हम लोगों से यही अपील करेंगे कि बरसाती मौसम में पहाड़ी रास्तों का इस्तेमाल कम ही करें क्योंकि इन दिनों भूस्खलन के साथ-साथ सड़क हादसों का भी कहर जारी है।

यह खबर भी पढ़ें-वेब मीडिया कमेटी गठन के बाद 5वें दिन भी जारी रहा पत्रकारों का धरना

यह खबर भी पढ़ें-अब 180 देश देखेंगे MODI VS WILD…

संवाद365/काजल

39850

You may also like