अनिल धस्माना को मिली NTRO की कमान, लिख चुके है उरी-बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की पटकथा

September 19, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व अध्यक्ष अनिल धस्माना को नैशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अनिल धस्माना की नियुक्ति सतीश झा के स्थान पर हुई है, जो कि अब तक एनटीआरओ के चीफ थे। एनटीआरओ के चीफ के तौर पर सतीश झा गुरुवार को रिटायर हुए। इसके बाद अनिल धस्माना ने इस पद की जिम्मेदारी संभाल ली।

बता दें कि एनटीआरओ एक टेक्निकल ऑर्गनाइजेशन है, जो कि भारत सरकार के अधीन काम करती है। अनिल धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का करीबी माना जाता है। धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन अंजाम दिया गया था। एनटीआरओ में धस्माना की नियुक्ति पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ने की है और शुक्रवार शाम को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

वहीं अगर अनिल धस्माना की बात करें तो वह उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अनिल धस्माना का बचपन शहर की चकाचौंध से दूर दूरदराज गांव में बीता। छोटे से गांव से लेकर एनटीआरओ प्रमुख तक का सफर तय करने वाले आईपीएस अनिल धस्माना की इस उपलब्धि पर उनके गांव वाले गर्व महसूस कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी तान्या पुरोहित बनी IPL 20 की टॉप एंकर

संवाद365/डेस्क

54454

You may also like