कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे उत्तराखंड के किसान ट्रेक्टर से पुलिस बेरिकेड तोड़कर यूपी की सीमा में घुसे

December 27, 2020 | samvaad365

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने के लिए निकले किसानों शुक्रवार को बाजपुर और सितारगंज में पुलिस ने ट्रेक्टर से बेरिकेड तोड़कर आगे  बढ़े.

इस बीच झनकईया थानाध्यक्ष, एसएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गया. सिसईखेड़ा में बेरिकेडिंग तोड़कर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के दाहिने हाथ और बायें पैर पर चोट लगी। नानकमत्ता में झड़प के दौरान एसओ की वर्दी फट गई। बाजपुर में बेरिकेडिंग तोड़कर किसानों के 400 वाहनों का जत्था दिल्ली कूच कर गया। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस के रोके जाने पर किसान अपने वाहन छोड़कर पैदल ही चल दिए.

शुक्रवार को रामपुर सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात होने के बाद से ही यूपी और दिल्ली जा रहे सभी चारपहिया वाहनों के नंबर पुलिस ने दर्ज किए.  वहीं रामपुर सीमा पर पुलिस की मुस्तैदी औऱ किसानों के कूच से दोनों तरफ जाम लग गया. वाहनों को रोके जाने के बाद किसान पैदल ही यूपी की सीमा में प्रवेश कर गए. रुद्रपुर की यूपी सीमा से सटे मलसी गांव, रामनगर आदि गांवों से करतारपुर, सुवा नगला होते हुए रुद्रपुर और किच्छा के सैकड़ों किसानों ने यूपी की सीमा में प्रवेश किया. दोनों राज्यों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर यूपी और उत्तराखंड की पुलिस फोर्स तैनात नहीं रही, जिस कारण किसानों को यूपी में प्रवेश करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

NH-74 से सटे यूपी के डिबडिबा गांव से भी रुद्रपुर और गदरपुर के कई किसान दिल्ली रवाना हुए.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-SSP टिहरी ने थत्यूड में जन संवाद कर सुनीं लोगों की समस्याएं, मेधावी छात्राओं को भी किया सम्मानित

56972

You may also like