रिंग ऑफ़ फायरः देशभर में दिखा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

December 26, 2019 | samvaad365

देशभर में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा गया. कई हिस्सों में इस सूर्यग्रहण का अद्भुद् नजारा देखने को मिला. दुनिया में फायर आॅफ रिंग का नजारा देखने को मिला. राशियों के अनुसार भी इस सूर्य ग्रहण का काफी महत्व बताया जा रहा है. इस ग्रहण में सूर्य पूर्ण नहीं ठका बल्कि उसकी रिंग देखने को मिली. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से यह ग्रहण शुरू हुआ. इस ग्रहण को वैज्ञानिकों नें रिंग ऑफ फायर का नाम दिया है. इससे पहले इसी साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को भी आंशिक सूर्य ग्रहण लगा.

पीएम मोदी ने भी शेयर की फोटो

इस बार के सूर्य ग्रहण की फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर की पीएम भी सूर्य ग्रहण देखते हुए नजर आए.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह में सीएम रावत ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

44856

You may also like