गुजरात दंगों में मोदी पर सवाल उठाने वाले बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को दूसरे मामले में उम्रकैद

June 20, 2019 | samvaad365

गुजरात की जामनगर कोर्ट ने बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट और उनके सहयोगी को हिरासत में मौत मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले में उन्हें कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. आपको बता दें कि संजीव गुजरात दंगों के दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

मामला समझिए
दरअसल 1990 में जामनगर में भारत बंद के दौरान हिंसा हुई थी. भट्ट उस वक्त जामनगर के एएसपी थे. इस दौरान 133 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनमें 25 लोग घायल हुए थे और आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

न्यायिक हिरासत में रहने के बाद एक आरोपी प्रभुदास माधवजी वैश्नानी की मौत हो गई. भट्ट और उनके सहयोगियों पर पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप लगा था.  इस मामले में संजीव भट्ट व अन्य पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन गुजरात सरकार ने मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी. 2011 में राज्य सरकार ने भट्ट के खिलाफ ट्रायल की अनुमति दे दी.

अब कोर्ट ने बुधवार 12 जून को संजीव भट्ट की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. भट्ट ने याचिका में अपने खिलाफ हिरासत में हुई मौत के मामले में गवाहों की नए सिरे से जांच की मांग की थी. संजीव भट्ट गुजरात के बर्खास्त आईपीएस अफसर हैं.

(गुजरात/नितिन आरेकर )

यह खबर भी पढ़ें-संवाद 365 की खबर का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लिया संज्ञान… अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें-मदन कौशिक संभालेंगे प्रकाश पंत की जगह… मिला संसदीय कार्य का जिम्मा

38690

You may also like