एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का नया मामला… राज्य में कुल 58 मरीज संक्रमित

May 2, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एंट्रेंस चिकित्सक एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 58 हो गई है। वहीं 37 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। एम्स में आए इस नए कोविड-19 मामले की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने की। आपको बता दें कि छह दिनों के भीतर ये यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि यह एंट्रेंस डॉक्टर एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। 26 वर्षीय इस एंटरेस्ट को बीते 28 अप्रैल को कोरोना से संबंधित प्रारंभिक लक्षण पाए गए। जिसके बाद हॉस्टल में ही उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=S8GRPInoTBw

यह खबर भी पढ़ें-लॉकडॉउन में ऑनलाइन हुआ मिस डांसिंग दीवा2020 का आयोजन, लखनऊ की सोनाली पटेल ने जीता खिताब

यह खबर भी पढ़ें-सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन लेकिन प्रवासी लोगों को घर पहुंचायेगी सरकार

संवाद365/काजल

49209

You may also like