फिर आया भूकंप, यहां महसूस हुए झटके

February 20, 2019 | samvaad365

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली समेत एनसीआर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके दिल्ली, एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बागपत एरिया था। भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है। भूकंप का एपिसेंटर जमीन के 6 किमी. नीचे था। गौरतलब है कि बुधवार को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को ही तजाकिस्तान और अमेरिका के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह खबर भी पढ़ें-पाक के खिलाफ बीजेपी का धरना

यह खबर भी पढ़ें-ये पहल शहीदों के बच्चों के लिए वाकई सराहनीय है

दिल्ली/काजल

32689

You may also like