इस विधानसभा में आशीष राणा मुख्यमंत्री हैं तो बद्री विशाल नेता प्रतिपक्ष हैं ….. जानिए कैसे

February 26, 2019 | samvaad365

 

युवा आह्वान प्रदेश में युवाओं के विकास और उनकी कार्यशैली को कुशल बनाने के लिए लगातार काम कर रहा हैण् युवा आह्वान के संस्थापक और अध्यक्ष प्रकाश गौड़ एवम उनकी टीम पिछले तीन वर्षों से इस कामको करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के युवाओं को विधानसभा के भीतर की कार्यशैली की जानकारी देने और कई विधेयकों के बारे में जानकारी देने के लिए हर साल उत्तराखंड युवा विधानसभा का एक अनूठा आयोजनइन युवाओं द्वारा किया जाता है।

17 फरवरी को किसान भवन में चार दिवसीय युवा विधानसभा का उद्घाटन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गयाण् और सभी युवा विधायकों को शपथ दिलाई गई। साथ ही असली विधानसभा की तरह यहां परयुवा विधायकों को पक्ष विपक्ष में बांटा गयाण् साथ ही मंत्री और नेता विपक्ष को भी चुना गया। महेश रावत को निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया।

ये बने मंत्री

लव पूरी, वित्त एवं आबकारी मंत्री

राहुल उनियाल, शिक्षा तथा खेल मंत्रालय

वैभव सकलानी, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग

सुशील सिंह कैन्तुरा,  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

मुकेश राणा   ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री

मानवेंद्र राणा,  पर्वतीय विकास मंत्री

आशीष गॉड, कृषि मंत्री

इस युवा विधानसभा में ठीक उसी तरह से प्रस्ताव और विधेयक लाए गए जैसा की असली विधानसभा में लाए जाते हैंण् जिसमें कश्मीरी छात्रों के द्वारा सोशल मीडिया पर सेना के लिए की गई टिप्पणी ध्यानाकर्षण केलिए लाई गईण् साथ ही सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक भी यहां पर लाया गयाण् जो कि हंगामें के बीच पारित हुआण् युवा विधानसभा के दूसरे दिन कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहेण् वहीं तीसरे दिन इसयुवा विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पहुंचेण् और युवा विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जानकारी दीण् वहीं युवा विधानसभा के अंतिम और चौथे दिन प्रदेश के पूर्व सीएमहरीश रावत पहुंचे जिन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन कियाण् साथ ही इस दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभ सांसद प्रदीप टम्टा और हीरा सिंह बिष्ट भी मैजूद रहेण् अंतिम दिन शाम को इस युवा विधानसभा में कांग्रेसनेता सूर्यकांत धस्माना पहुंचे जिन्होंने युवा विधायकों को प्रशस्ती पत्र दिए और अगला सत्र गैरसैंण में करवाने को भी कहाण् साथ ही इस दिन कई गणमान्य लोग भी इस युवा विधानसभा में पहुंचे।

आपको ये भी जानकारी दे दें कि युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में गहनता से जानकारी मिल सके इसके लिए हुबहू विधानसभा की ही तर्ज पर यहां पर भी विधेयक लाए गएण् प्रश्न पूछे गए यहां तक कीआंदोलनकारियों के द्वारा विधानसभा का घेराव भी किया गयाण् युवा आह्वान के आयोजन में कुल मिलाकर युवाओं को विधानसभा की कार्यवाही को समझने का मौका मिला और कार्यवाही के दौरान क्या कुछ खासरहता है उसको जानने का भी मौका मिलाण् इस विधानसभा में आशीष राणा मुख्यमंत्रीए इशू शर्मा विधानसभा अध्यक्ष और बद्री विशाल नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुने गए।

यह खबर भी पढ़ें-औली में तीन दिवसीय नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप का आगाज

यह खबर भी पढ़ें-सेहत और अपनों के लिए ड्रग्स को कहें ‘NO’

देहरादूनकाजल

32856

You may also like