Breaking News: रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, कई मजदूर घायल

July 20, 2022 | samvaad365

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से अनेक मजदूर घायल हो गए हैं. 6 मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. अभी भी कई मजदूर शटरिंग के नीचे दबे हैं.ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है. इस हादसे में छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं.

अभी 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

ये पुल 64 करोड़ की लागत से बन रहा है. पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है. आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है. इसी दौरान आज से हादसा हो गया. फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं.

हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं 8 घायल मजदूरों में दो मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं, आपको बतादें कि आज सुबह 9 बजे करीब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की सटरिंग मज़दूरो के ऊपर गिर गयी, जिसमें 10 मजदूर दब गए थे, प्रशासन ने सभी 10 मज़दूरो को घटनास्थल से रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें 2 की मौत हो गयी, वहीं घटना को लेकर एनएच कम्पनी की लापरवाही को लेकर उठ रहे सवालों के बाद पूरे मामले में घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुचे रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित मीडिया पर ही भड़कते दिखे, डीएम मीडिया के सावालों से भागते नजर आए।

संवाद 365,  कुलदीप राणा

यह भी पढ़ें- देहरादून : यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोशी ने दिया गुरू मंत्र, सक्सेस मंत्रा में छात्र छात्राओं को दिए टिप्स

78681

You may also like