IND VS BAN : बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

July 2, 2019 | samvaad365

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब आस्ट्रेलिया के बाद भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है. बर्मिंघम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो भी रोहित शर्मा ही बने रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक भी जड़ा है. इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनापें ही ओपनारों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच में 180 रनों की शानदार साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से शानदार 104 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली. इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेल रहे रिषभ पंत ने भी 41 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली हालांकि वो अपने अर्द्धशतक से 2 रनों से चूक गए. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहीम ने 5 विकेट झटके.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

मिडिल ऑर्डर फिर लड़खड़ाया

मैच में शानदार शुरूआत के बाद एक पल के लिए लग रहा था कि टीम इंडिया बोर्ड पर 370 के पार स्कोर लगा सकती है. लेकिन आखिर के ओवरों में बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सेमीफाइनल से पहले एक बात जरूर चिंताजनक रही मिडिल ऑर्डर.

सैफुद्दीन का संघर्ष

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मैच में संघर्ष करती हुई नजर आई. बांग्लादेश के लिए ये करो या मरो का मैच था. शाकिब अल हसन ने जरूर कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गए थे. जिसके बाद अंत तक सैफुद्दीन लड़ते जरूर रहे लेकिन बुम्रा ने 48वें ओवर में 2 विकेट चटका कर बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. और इस तरह से ये मैच भारत ने 28 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन बनाए.

भारतीय पारी 314/9 ओवर 50

 खिलाड़ी        रन बनाए    गेंद खेली     चौके   छक्के     स्ट्राइक रेट

रोहित शर्मा        104        92          7     5         113.04

केएल राहुल        77        92           6    4          83.69

रिषभ पंत          48         41           6    1         117.17

धोनी              35        33           4     0         106.06

बांग्लादेश गेंदबाजी 

मुस्तफिजुर रहीम   10 ओवर   59 रन   5 विकेट

शाकिब अल हसन  10 ओवर   41 रन   1 विकेट

रूबैल हुसैन        8 ओवर   48 रन   1 विकेट


बांग्लादेश बल्लेबाजी 286/10   over 48

शाकिब अल हसन   66 रन 74 गेंद

सैफुद्दीन           51 रन 38 गेंद

सौम्य सरकार       33 रन 38 गेंद


भारतीय गेंदबाजी

जसप्रीत बुम्रा    ओवर 10  विकेट 4 रन 55

हार्दिक पांड्या   ओवर 10 विकेट 3 रन 60

मो शमी       ओवर 9 विकेट 1 रन 67

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-11 घंटे लंबा और कठिन ऑपरेशन… 18900 फीट की ऊंचाई तक पहुंचाए गए पर्वतारोहियों के शव
39050

You may also like