पिथौरागढ़ का मोस्टामानु मेला… जहां पत्थर उठाकर होती है मनोकामना पूरी

September 5, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ शहर से 6 किमी दूरी पर स्थिति मोस्टमानु मंदिर हैं.सोर घाटी में इसे वर्षा के देवता के रूप में पूजा जाता है. हर साल मोस्टामानू मंदिर में एक मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला तीन दिनों तक लगता हैं पहले दिन यहाँ पर उद्घाटन किया जाता हैंदूसरे दिन यहाँ पर मोस्टा बाबा का डोला आता है. जिसमें हजारों की भीड़ रहती है. वहीं मंदिर परिसर में एक विशाल पत्थर उठाने की होड़ लगी रहती है. मान्यता है कि इस पत्थर को उठाने वाले की मनोकामना पूरी होती हैजिसे लेकर युवा सुबह से ही पत्थर उठाने में जुटे रहते हैं. हर साल इसमें से कुछ तो सफल रहते हैं और कुछ के हाथ मायूसी लगती है लेकिन सभी वर्ग के लोग इस मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. मोस्टामानू मंदिर के परिसर में पहुंचते ही मन को असीम शांति मिलती है.

यह खबर भी पढ़ें-सुभाष नगर के बाद अब दून अस्पताल के पास भी मिलेगा फ्री में खाना

यह खबर भी पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

संवाद365/नीरज कुमार

41137

You may also like