यूपीसीएल का दावा, नहीं होगी बिजली की कटौती

May 19, 2023 | samvaad365

देहरादून – प्रदेश में भले ही बिजली की मांग बढ़ने लगी है लेकिन यूपीसीएल का दावा है कि अभी कटौती जैसी नौबत नहीं आई है। यूपीसीएल प्रबंधन का ये भी दावा है कि बिजली की मांग बढ़ने पर काशीपुर का एक और गैस आधारित प्लांट शुरू कर दिया जाएगा, जिससे करीब 35 लाख यूनिट बिजली मिलेगी।दरअसल, बुधवार को मई माह की सर्वाधिक 4.9 करोड़ यूनिट तक बिजली की मांग पहुंच गई थी, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल ने बिजली की उपलब्धता पूरी की लेकिन कुछ जगहों पर निर्धारित उत्पादन न होने से हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में 45 मिनट की कटौती करनी पड़ी। बृहस्पतिवार को मौसम बदल गया, जिससे बिजली की मांग गिरकर 4.5 करोड़ यूनिट तक आ गई। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि फिलहाल बिजली की किल्लत नहीं है।

मई व जून माह में भी मिलती रहेगी बिजली

काशीपुर का एक प्लांट अभी रिजर्व में है। बिजली की मांग 5.5 करोड़ यूनिट तक पहुंचने और बाजार में बिजली के दाम 10 रुपये प्रति यूनिट से ऊपर जाने पर वह अपने गैस आधारित प्लांट से 9.27 रुपये प्रति यूनिट की दर से 35 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन शुरू करा देंगे।उन्होंने कहा कि फिलहाल गैस आधारित दो प्लांट से करीब 49 लाख यूनिट बिजली रोजाना उत्पादित की जा रही है। इस बार बिजली आपूर्ति योजनाबद्ध की गई है। केंद्रीय पूल, राज्य पूल के अलावा केंद्र के गैर आवंटित कोटे से भी मई व जून माह में भी बिजली मिलती रहेगी। फिलहाल प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी की वजह से घोषित विद्युत कटौती नहीं हो रही है।

88482

You may also like