हरिद्वार में जागरुकता अभियान के तहत जारी है सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम

February 5, 2019 | samvaad365

4 फ़रवरी से 10 फ़रवरी तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह को लेकर हरिद्वार में जागरूकता अभियान जारी है। परिवहन विभाग, पुलिस, समाजसेवी संगठन और स्कूली छात्र-छात्राएं इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से हरिद्वार बस स्टैंड के पास बने टैक्सी स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में चालकों को यातायात नियमो के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। वही हरिद्वार के चौराहो पर समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने भी लोगो से सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने की अपील की।

30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग, पुलिस, समाज सेवी संगठन और स्कूली छात्र सड़को पर उतरकर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। हरिद्वार के चंद्राचार्य चौराहे पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक हरिद्वार रविकांत सेमवाल ने वाहन चालकों और रिक्शा चालकों को यातायात के नियमो की जानकारी दी साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने के टिप्स भी दिए। इस दौरान यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों को साथ लेकर यह मुहीम चलाई जा रही है। यदि लोग ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक रहेंगे तो वे दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे। वही उन्होंने आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कही।

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संगठन और स्कूली छात्र-छात्रायें भी आगे आये है। हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक, देवपुरा चौक चौराहों पर स्कूली छात्रों ने वाहन चालकों को रोककर सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने की अपील की और यातायात के नियमो के पालन के प्रति जागरूक किया। वहीँ कई समाजसेवियों ने भी इस अभियान में सहभागिता करते हुए बताया कि इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि वें परिवार और अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

यह खबर भी पढ़ें-टनकपुर में बिना परमिशन सिंचाई विभाग शारदा नदी में चला रहा जेसीबी

यह खबर बी पढ़ें-चमोली में चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

हरिद्वार/नरेश तोमर

31851

You may also like