नम आंखों से दी सैनिक रोहित को अंतिम विदाई

February 5, 2019 | samvaad365

चमोली में घाट ब्लॉक के सैंती गांव के सैनिक रोहित का मंगलवार को नंदाकिनी और चुफलागाड के संगम पर सैन्य सम्मान के साथ  अंतिम संस्कार किया गया ।रोहित के पार्थिव शरीर को रोहित के भाई राजेंद्र प्रसाद ने मुखाग्नि दी।

मंगलवार बीती दो फरवरी को बीकानेर में तैनात  गढ़वाल राइफल्स  के जवान रोहित 22 वर्ष की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी । आज सैनिक का पार्थिव शरीर परिजनों को अंतिम दर्शनों के लिए सैनिक के गांव सैंती पहुंचाया गया।

जहां से गमाग़ीन माहौल में  गढ़वाल स्काउट के बैंडो की धुनों के साथ सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में सैनिक की शव यात्रा निकाली गई , सैनिक के शोक में घाट बाजार बंद रहा ।सैनिक के पैतृक घाट नंदाकिनी नदी और चुफ्लागाड के संगम पर सैन्य सम्मान के साथ सैनिक रोहित को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह,  तहसीलदार चमोली सोहन सिंह रांगड़,पूर्व सैनिक ,स्थानीय लोगो के साथ गढ़वाल स्काउट और गढ़वाल राइफल्स के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में जागरुकता अभियान के तहत जारी है सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम

यह खबर भी पढ़ें-टनकपुर में बिना परमिशन सिंचाई विभाग शारदा नदी में चला रहा जेसीबी

चमोली/पुष्कर नेगी

31863

You may also like