आज खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट, फूलों से सजा गुरुद्वारा

May 20, 2023 | samvaad365

देहरादून – सिख धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ श्री हेमकुंट साहिब के कपाट आज सुबह 10:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए जाएंगे और इस साल 2023 की यात्रा शुरू हो जाएगी। आज पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र छवि को रोशन किया जाएगा और सुखमनी साहिब के पाठ के बाद सबसे पहले प्रार्थना की जाएगी और कीर्तन शुरू होगा।संगत के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है।

संगत को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी नौ बजे खुलेंगे। श्रद्धालुओं की शोभायात्रा सुबह 4 बजे गोबिंद धाम से निकलकर श्री हेमकुंट साहिब पहुंचेगी और स्नान कर दर्शन करेगी। कुछ दिन पहले ही बर्फ हटाने के इंतजाम शुरू कर दिए गए थे और अभी भी काफी हद तक बर्फ हटाई जा रही है और प्रशासन ने संगत को एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं।गौरतलब है कि खराब मौसम और अत्यधिक ठंड के कारण यात्रियों को सांस की तकलीफ के साथ चलते समय सबसे ऊपर रहने की सख्त मनाही है और संगत को दर्शन के बाद वापस लौटना होगा।

88496

You may also like