हरिद्वार में लोकसभा चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

March 25, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव में चल रही नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस, यूकेडी और बसपा समेत 19 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां के जिला मुख्यालय रोशनाबाद में दोपहर 3:00 बजे तक भाजपा-कांग्रेस, यूकेडी और बसपा समेत केवल 5 दलों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव आयोग के नियमानुसार दोपहर 3:00 बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल होने थे। लिहाज दोपहर ठीक 3:00 बजे नामांकन कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया। इससे पहले 14 प्रत्याशी अंदर जा चुके थे जिसके चलते शाम तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। भाजपा प्रत्याशी निशंक ने जहां गाजे-बाजे के साथ जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर नामांकन किया वहीं यहां के प्रेमनगर आश्रम मे आयोजित जनसभा में शिरकत की। इस मौके पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रकाश पंत, धन सिंह रावत समेत कई भाजपा विधायक मौजूद रहे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार ने भी जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर नामांकन किया। कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार के साथ भगवानपुर की विधायक ममता राकेश और कलियर से विधायक फुरकान अहमद मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी निशंक ने जहां भाजपा की रिकॉर्ड जीत का दावा किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार ने कहा कि वे स्थानीय हैं और इसी बात को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे जिससे कि हरिद्वार का चेहरा संसद में यहां की समस्याएं उठा सके।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार सीट से प्रत्याशियों ने जमकर सौंपा नामांकन

यह खबर भी पढ़ें-मथुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी पहुंची बांके बिहारी मंदिर

हरिद्वार/नरेश तोमर

33752

You may also like