चुनावी हार के बाद हरदा चले केदार, बाबा ने रोकी बुकिंग…

May 27, 2019 | samvaad365

देहरादून: लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही राजनितिक गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय सचिव हरीश रावत को लेकर खूब टिप्पणियां सुनने के मिली है, चाहे वो प्रदेश में जीत के बाद भगतदा हो या मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सब ने मिल कर हरदा को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं, साथ ही हरदा को तंत्र-मंत्र में लिप्त नेता भी घोषित किया हैं।

पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव हारने के बाद हरीश रावत केदार बाबा के दर जाना चाहते थे।  लेकिन हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं मिलने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी पीड़ा जाहिर की।

हरीश रावत ने कहा कि ‘मैं कल भगवान केदार के दर्शन करने जाना चाहता था, भगवान केदार का आदेश अभी नहीं हुआ है।  कल मुझे हेलीकॉप्टर बुकिंग प्राप्त नहीं हो पायी।  इसलिए अब कुछ दिनों बाद फिर भगवान केदार के दर्शन के लिये जाऊंगा।  भगवान क्षमा करें, मैं भावनात्मक रूप से सदा आपके चरणों में हूं।

यह खबर भी पढ़ें- गरीबों का वोट, मोदी को मिला बड़ा स्पॉट…

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: आग के ढेर पर धर्मनगरी, हरकी पौड़ी का है बुरा हाल

संवाद365/कुलदीप 

37867

You may also like