गरीबों का वोट, मोदी को मिला बड़ा स्पॉट…

May 27, 2019 | samvaad365

देश में 23 को चुनावी परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल किया है, जिसके बाद बीजेपी अब केंद्र में अपनी सरकार बनाने को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी द्वारा 353 सीटों पर जीत हासिल की गई है। गौर करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश जैसे गरीब राज्यों में बीजेपी को आसानी से जीत हासिल हुई है। जानकारों की अगर माने तो उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसानों को सीधे रकम जैसी योजनाओं ने गरीब परिवारों को काफी हद तक प्रभावित किया है।

एक निजी समाचार पत्र  के आंकड़ों के अनुसार यूपी के 10 गरीब जिलों की बात करें तो सबसे गरीब श्रावस्ती (61 फीसदी गरीब परिवार) के अलावा अन्य सभी जिलों में बीजेपी को जीत मिली है। सबसे ज्यादा गरीब परिवारों वाले श्रावस्ती की सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है।  इसके अलावा यूपी के अन्य सबसे गरीब जिलों की बात करें तो बहराईच (56.5 फीसदी गरीब परिवार), सीतापुर (55%), सोनभद्र (42.4%), कानपुर (53.1%), हरदोई (45.15%), बलरामपुर (45.8%), गोंडा (43.5%), फतेहपुर (46.4%) और खीरी (49.9%) में बीजेपी को खूब वोट मिले हैं।

इसी तर्ज पर बिहार में भी बीजेपी और एनडीए को बेहद गरीब जिलों में अच्छी जीत हासिल हुई है।  बिहार के सबसे गरीब जिलों की बात की जाए तो पश्चिमी चंपारण (48.2%), पूर्वी चंपारण (48.4%), अररिया (44.9%), मधुबनी (42.6%), खगड़िया (41.1%), पूर्ण‍िया (47.1%), समस्तीपुर (53.6%), सीतामढ़ी (53.3) और कटिहार (58%) में बीजेपी-एनडीए को जीत मिली है।  इनमें से सीतामढ़ी, पूर्ण‍िया और कटिहार सीट जेडीयू के खाते में गई है, जबकि समस्तीपुर और खगड़िया सीट एलजेपी के खाते में गई है।

अब गरीब परिवार मोदी सरकार से कितने प्रभावित हुए है, ये तो 23 मई को आए आंकड़ों ने बता दिया है। जनता ने सरकार की योजनाओं का कितना फायदा लिया है और उन्हें कितना फायदा इन योजनाओं से मिला है, शायद मतगणना के आंकड़े ऐसे स्पष्ट कर पा रहा है। वैसे मोदी सरकार ने भी योजनाओं  में बारे में  गरीबों को जानकारी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जिसका फायदा सीधे पार्टी ने बहुमत के साथ हासिल किया।

यह खबर भी पढ़ें-मथुरा: बाजार बंद कर लोगों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, ये है वजह

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 में मिली जीत के पीछे सीएम रावत का भी अहम योगदान

संवाद365/कुलदीप  

 

37861

You may also like