भारत की AIR STRIKE के बाद, ‘इमरान खान शर्म करो के नारे’ से गूंज उठा पाक संसद

February 26, 2019 | samvaad365

मंगलवार सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठनों के ठिकाने को निशाना बनाकर बमबारी की गई। सेना की इस बमबारी में भारी संख्या में आतंकवादी ढेर हुए हैं। बताया जा रहा है सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया था जिसमें आतंकवादी, ट्रेनर, शीर्ष कमांडर और जेहादी मारे गए। वहीं इस हमले में मारे गए आतंकियों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार (साला) युसूफ अजहर शामिल था। अब जहां पुलवामा के बाद भारत में हर कोई बदले की मांग कर रहा था तो वहीं पाक पर हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सबसे बड़ी बात ये कि पाक पीएम इमारन खान के विपक्षी नेता प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तानी संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। संसद में पाकिस्तानी जनप्रतिनिधियों ने ‘शर्म करो इमरान खान’ के नारे लगाए। पाक संसद की कार्रवाई शुरू होते ही इमरान खान शर्म करो के नारे से पूरा संसद गूंज उठा। वहीं सदन में पाकिस्तान के नेताओं ने  संयुक्त सत्र बुलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर चर्चा करने की मांग की है। बहरहाल ये तो तय है कि भारत के इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें-घाटी में मुठभेड़ जारी, शहीद हुआ एक और जवान

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: SURGICAL STRIKE PART- 2: IAF ने तबाह किए पाक आतंकियों के अड्डे

दिल्ली/काजल

32839

You may also like