पुलवामा आतंकी हमले के बाद दून में सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का जश्न

February 26, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. साथ ही खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 12 मिराज-2000 फाइटर जेट विमानों का इस्तेमाल किया गया.जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जैश के आतंकवादी शिविर पर हमला करते हुए 1000 किलोग्राम बम गिराए. इस हमले में जैश के आतंकी ठिकानों सहित टेरर लॉन्च पैड भी तबाह हो गये। देश भर में आज पुलवामा अटैक का जश्न मनाया जा रहा है।वही  राजधानी देहरादून में भी जश्न का माहौल देखा गया। देहरादून तिब्बती मार्केट के सामने टैक्सी यूनियन व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा पटाखे जला कर जश्न मनाया गया वही बजरंग दल के संयोजक विकास वर्मा ने बताया की भारत की फ़ौज द्वारा जो कल सराहनीय कार्य किया गया है उससे देश भर में खुशी की लहर है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की बड़ाई करते हुए कहा की ये काम सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकती है।

यह खबर भी पढ़ें-भारत की AIR STRIKE के बाद, ‘इमरान खान शर्म करो के नारे’ से गूंज उठा पाक संसद

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: SURGICAL STRIKE PART- 2: IAF ने तबाह किए पाक आतंकियों के अड्डे

देहरादून/काजल

32842

You may also like