घाटी में मुठभेड़ जारी, शहीद हुआ एक और जवान

February 24, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर में इस समय हालात बेहद तंग है, हर तरफ आतंकवादियों के ठिकाने को ढूंढकर उन्हें खत्म किया जा रहा है। इसी संबंध में रविवार को एक बार फिर घाटी के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में जहां जैश के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस के एंटी टेररिज़्म विंग के जांबाज़ ऑफिसर अमन ठाकुर शहीद हो गये। अमन ठाकुर कश्मीर पुलिस सर्विस 2011 बैच के ऑफिसर थे।

जो कि डीएसपी के पद पर तैनात थे। अमन ठाकुर जम्मू के रहने वाले थे। जो अपनी दिलेरी और बहादुरी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने साउथ कश्मीर से आतंकवाद को मिटाने में कई ऑपरेशनंस को अंजाम दिया था। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग में वो खुद शहीद हो गये। डीएसपी अमन आतंकवाद प्रभावित कुलगाम जिले में एंटी टेररिज़्म विंग के हेड थे। वहीं तूरीगाम इलाके में रविवार को रहे एनकाउंटर में अमन अपनी एसओजी की टीम को फ्रंट से लीड कर रहे थे। सामने आतंकी गोलीबारी कर रहे थे और पीछे पत्थरबाज़ पथराव कर रहे थे। ऐसे में अमन ठाकुर आतंकियों का सामना कर रहे थे। इसी बीच आतंकियों की कई गोलियां उनके शरीर से होती हुई निकल गयीं। पत्थरबाज़ी के बीच उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अमन को बचाया नहीं जा सका। संवाद365 अमन ठाकुर की इस शहादत को नमन करता है।

यह खबर भी पढ़ें-चंपावत जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-घनसाली में ग्रामीणों ने उठाया सड़क बनाने का बेड़ा, पढ़े पूरी खबर

संवाद365/काजल

32824

You may also like