अल्मोड़ा: सल्ट से बीजेपी विधायक का निधन, त्रिवेंद्र, कोश्यारी ने जताया शोक

November 12, 2020 | samvaad365

 

दिल्ली/देहरादून/अल्मोड़ा: गुरुवार को उत्तराखंड में उस समय शोक की लहर फैल गई जब सल्ट से 3 बार के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. सुरेंद्र की मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा है. कोरोना की शिकायत के बाद उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

 

विधायक के क्षेत्र के लिए यह दूसरी पीड़ा है क्योंकि करीब 15 दिन पहले ही विधायक की पत्नी धरमा देवी का भी दिल का दौरा पड़ने  से निधन हो गया था. सुरेंद्र अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रीय नेता थे. विकास योजनाएं क्षेत्र तक पहुंचाने के साथ ही क्षेत्र के युवाओं को दिल्ली में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वह जाने जाते थे।

2007 में सुरेंद्र पहली बार विधायक चुने गए थे. एक बार भिकियासैण और दो बार सल्ट से विधायक चुने गए थे. सुरेंद्र उत्तराखंड बीजेपी के अनुभवी युवा चेहरों में से एक थे. 2007 में पहली बार भिक्क्यासैंण से विधायक चिने जाने से पहले सुरेंद्र साल 2006 में जीना कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे. जिसके बाद 2012 में सल्ट विधानसभा से जीत कर दूसरी बार विधायक बने फिर 2017 में तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आए।

विधायक के निधन के बाद बीजेपी में शोक की लहर है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुरेंद्र के निधन पर दुःख जताते हुए लिखा की सुरेन्द्र सिंह के निधन से उत्तराखंड को गहरा आघात पहुंचा है. उनका जनता के साथ गहरा जुड़ाव था, वे जनहित के लिए सदा तत्पर रहे।परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिवारजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’

वहीं उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंसीधर भगत ने भी सुरेंद्र के निधन पर शोक जताया. भगत ने ट्वीट कर लिखा की ‘संगठन व जनहित कार्यों में सक्रिय भाजपा नेता एवं सल्ट विधायक श्री सुरेंद्र जीना जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, उनके निधन से पार्टी व समाज को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है’

उत्तराखंड के पूर्व मुख्मंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर शोक जताया

मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत अन्य लोगों ने भी सुरेंद्र ने निधन पर दुःख जताया.

(संवाद 365/डेस्क )

यह भी पढ़ें-गैरसैंण सचिवालय के साथ-साथ 81 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

55898

You may also like