हड़ताल पर एंबुलेंस के पायलट… वेतन संबंधी मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

September 23, 2019 | samvaad365

रायबरेली: यूपी में एंबुलेंस के पायलट हड़ताल पर हैं. रायबरेली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, अपनी मांगों को लेकर पायलट उग्र भी दिख रहे हैं. रायबरेली शहर के जीआईसी ग्राउंड पर सभी पायलटों ने एंबुलेंस को खड़ा कर विरोध दर्ज किया, अपनी वेतन संबंधी मांगो को लेकर विरोध कर रहे इन पायलटों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि सभी ने 102 व 108 एम्बुलेन्स को खड़ा कर दिया, पायलटों का आरोप है कि हम लोगों को 8 हजार रुपये महीने दिया जाता है, 8 घंटे की ड्यूटी में 12 घंटे काम लिया जाता है न तो ओवर टाइम दिया जाता है और  समय से वेतन भी नही मिलता है. आपको बता दे कि रायबरेली जिले में 102 व 108  कुल 89 एम्बुलेन्स है, जिनमे 284 कर्मचारी कार्यरत है. इन दोनों एम्बुलेंसों को जीवीके व आईएमआरआई कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। साथ ही साथ इन लोगो की मांग है कि हम लोगो को बीते तीन माह से सैलरी भी नही मिली है.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में लिटिल बेबी का ट्रेलर रिलीज… पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी है फिल्म

यह खबर भी पढ़ें-कर्मचारियों के हुनर के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम… कर्मचारियों को मिलता है प्रतिभा दिखाने का मौका

संवाद365/सेराज अहमद

41796

You may also like