दून में हुआ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक समारोह, इन्हें किया गया सम्मानित

February 6, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून स्थित मुख्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि के तौर पर दायित्वधारी नरेश बंसल और पद्मश्री आर के जैन ने शिरकत की। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले डाॅक्टरों को भी सम्मानित किया गया।

वहीं डाॅक्टरों ने सरकार से क्लिनिकल एक्सबिलिसमेन्ट एक्ट रियायत की मांग की। डाॅक्टरों ने कहा कि 50 से अधिक चिकित्सा संस्थानों पर बंदी की तलवार लटक रही है। अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड नये कीर्तिमान हासिल कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने आईएमए देहरादून शाखा के नवर्निवाचित अध्यक्ष संजय कुमार गोयल व उपाध्यक्ष एसडी जोशी व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नवर्निवाचित उपाध्यक्ष एसडी जोशी ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये आईएमए हर माह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा। उनकी कोशिश रहेगी कि उनके कार्यकाल में अधिक से अधिक डाॅक्टरों का आम जनता को निशुल्क ईलाज कैपों के माध्यम से मिल सके।

यह खबर भी पढ़ें-12 दिनों से बंद पड़ा है औला मार्ग, सेना की मदद से होगा मार्ग खुलवाने का काम

यह खबर भी पढ़ें-महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार 

देहरादून/काजल

31945

You may also like