औली में तीन दिवसीय नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप का आगाज

February 26, 2019 | samvaad365

चमोली में स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में तीन दिवसीय नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप का आज आगाज हो चुका है।औली में स्थित आईटीबीबी के पर्वतारोहण  प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो से साथ नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।

चमोली के औली स्थित विश्व हिमक्रीड़ा केंद्र में आज से तीन दिवसीय नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता ज्वाईंट सलालम,और स्कीइंग क्रासकंट्री के साथ नेशनल प्रतियोगिता की सुरुवात हो चुकी है ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने औली स्थित आईटीबीपी के ग्लास हाउस पहुंचकर किया। कार्यक्रम के दौरान लोक गायकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि औली इंटरनेशनल डीस्टिनेशन के रूप में तैयार हो रहा है ,प्रदेश सरकार और ओलंपिक संघ औली में इसी वर्ष औली में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने पर विचार कर रहा है।और औली में पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा औली के विकास के लिए कार्य कर रही है। बता दे कि औली में तीन दिनों तक चलने वाली 6 टीमे प्रतिभाग कर है ,जिसमे 2 टीमे भारतीय सेना और आईटीबीपी की भी प्रतिभाग कर रही है ।जम्मू कश्मीर हिमांचल,दिल्ली ,उत्तराखंड के खिलाडियो ने औली पहुंच कर स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बर्फ के बीच करतब भी दिखाए।

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले के बाद दून में सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का जश्न

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में मनाया गया ड्रोन फेस्टिवल, सीएम रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

चमोली/पुष्कर नेगी

32848

You may also like