विधानसभा नियुक्ति में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी है सरकार- गणेश गोदियाल

September 23, 2022 | samvaad365

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों को लेकर बगैर नाम लिए शहरी विकास मंत्री पर निशाना साधा है गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रकरण में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि 2016 से विधानसभा में नियुक्तियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने तमाम नियुक्तियां निरस्त करने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार मंत्रियों को इस मामले में क्यों बचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मांग करती आ रही है कि मंत्रियों द्वारा तमाम विभागों में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है और यह प्रकरण इसलिए उठा क्योंकि उस समय विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए जिन्होंने यह नियुक्तियां की है वह अब मंत्री हैं। लेकिन सरकार अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है। गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह अपनी खाल बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार मान रही है कि नियुक्तियों में धांधली हुई है तो इसकी और अन्य विभागों की सीबीआई जांच कराने से क्यों बच रही है.

बता दे कि बैक डोर भर्तीयों के मामले में एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने 228 भर्तियों को निरस्त कर दिया है। इसको लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान सामने आया है और उन्होंने सरकार पर अपने मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया है साथ ही इसकी और अन्य विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भर्तियों को किया निरस्त

81518

You may also like