हरिद्वार के अनिकेत का अंडर-19 क्रिकेट में हुआ चयन

September 23, 2022 | samvaad365

हरिद्वार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है चाहे हॉकी में वंदना कटारिया हो चाहे क्रिकेट में ऋषभ पंत हो हरिद्वार से नए नए खिलाड़ी उभर कर सामने लगातार आ रहे हैं जिस तरह से इस समय देखें तो देवभूमि में क्रिकेट का महासंग्राम भी चल रहा है जिसमें देश विदेश से कई पूर्व खिलाड़ी देहरादून में इस समय खेल रहे हैं वही बात करें तो हरिद्वार के क्रिकेटर अनिकेत का चयन अंडर-19 में होने से उसे पिता संजीव और उसी गुरु प्रिंकल तोमर अनिकेत को लेकर काफी उत्साहित हैं.

उनके पिता का कहना है कि एक पिता के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि उसके पिता को उसके बेटे के नाम से जाना जाए दिलीप माखन टॉफी में चयन के बाद हरिद्वार के अन्य क्रिकेटरों में भी अनिकेत को लेकर एक उत्साह जगा है और उनको लगता है कि उनका भी चयन जल्द होगा ‘इसी के साथ ही उनके कोच प्रिंकल तोमर का कहना है कि अनिकेत एक चाइनामैन बॉलर है जो इंडिया में अभी तक कुलदीप यादव के बाद अनिकेत ही है इसलिए लगता है कि भविष्य में अनिकेत देवभूमि और हरिद्वार का नाम बढ़ाएगा.

उन्हें यह भी कहा कि जिसमें प्रतिभा हो निखर कर सामने आ ही जाता है अब देखना होगा कि आने वाले समय में अनिकेत कितना नाम रोशन कर पाएगा. हम सभी उसके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से और मां गंगा से कामना करते हैं कि वह भारतीय टीम में जगह बना कर देश का नाम रोशन करें.

(संवाद 365, नरेश तोमर)

ये भी पढ़ें : विधानसभा नियुक्ति में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी है सरकार- गणेश गोदियाल

81521

You may also like