खत्म हुआ लोगों का इंतजार, शुरू हुई नई उड़ान सेवा

January 19, 2019 | samvaad365

लंबे समय से देहरादून से पहाड़ के अन्य जिलों में सिधी हवाई सेवा का इंतजार किया जा रहा था. तो अब लोगों का इ्ंतजार खत्म हो गया है. अब देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचने में महज एक घंटे का समय लगेगा।जिबकी सड़क के रास्ते जाने में सात से आठ घंटे का समय गलता है. दून और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा 17 जनवरी से शुरू होने जा रही है। हैरिटेज एविएशन की इस सेवा के लिए यात्रियों को सिर्फ 1570 रुपये देने होंगे। ये टिकट ऑनलाइन बुक होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सेवा का पहाड़ी क्षेत्र के लिए बेहतर सेवा बताते हुए कहा की. एक देश के पास बहुत कम एविएशन सेवाएं थी लेकिन आज बहुत हैं और भारत सरकार 1 हजार नए हवाई जहाज खरीदने भी जा रही है. साथ ही उत्तराखंड में जो हवाई सेवा शुरू होने जा रही है वह बहुत जरुरी थी.

यह खबर भी पढ़ें-फरवरी महीने में शुरू होगा औली का स्कींग फेस्टिवल, तैयारी शुरू

यह खबर भी पढ़ें-चीन और नेपाल सीमा पर तैनात बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को मिली बड़ी सफलता

देहरादून/काजल

30340

You may also like