फरवरी महीने में शुरू होगा औली का स्कींग फेस्टिवल, तैयारी शुरू

January 19, 2019 | samvaad365

मशहूर स्कींग रीसॉर्ट औली में इस वर्ष फरवरी में होने वाले खेलों की तैयारियां एक बार फिर इस समय जोरों पर है जहां सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा विदेशों पोमा कम्पनी के टेक्निशियनों को औली बुलाकर औली अंतर्राष्ट्रीय स्लोप (ढलान) में लगाई गई स्की लिफ्ट को टेक्निकली मेंटेनेंस करवाया जा रहा है वहीं रात के समय औली के अंतरराष्ट्रीय स्लोप (ढलान) में कृत्रिम बर्फ बनाने का काम भी तेजी से हो रहा है हालांकि अभी डेट फिक्स नही हो पाई है लेकिन सरकार की अचानक तेज़ी यह बताती है कि इस वर्ष सरकार यहां पिछले 4 वर्षों की तरह खेलों को रद्द नही होने देना चाहती है किसी भी हाल के इस वर्ष सरकार औली में खेल करवाना चाहती है, हालाँकि लगातार 4 वर्षों से औली में विंटर खेलों के लिए बार बार कोशिश हुई लेकिन खेल नहीं हो पाए क्योंकि यहाँ बर्फ़बारी नाममात्र की हुई यहाँ 4 वर्षों से कुदरत की बेरुखी रही वही अंतर्राष्ट्रीय स्लोप पर लगायी गयी आर्टिफिसियल मशीने भी काम न आयी मशीने स्किंग के लायक बर्फ नहीं बना पायी और बार बार खेल रद्द होते गए।

औली की बर्फीली स्लोप (ढलानों) में अंतरास्ट्रीय स्तर की अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग और टेलीमार्क स्कीइंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकती है, स्किंग के लिए औली की अंतरास्ट्रीय स्लोप की ढलानें सबसे बेहतरीन हैं। स्किंग खेलो के लिए यहां चेयर लिफ्ट और स्की लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बर्फ को स्लोप पर सही तरीके से बिछाने के लिए स्नो पैकिंग मशीन, हस्की, और स्नो बीटर भी उपलब्ध है, इन सब मशीनों की सहायता से ही औली के अंतररास्ट्रीय स्लोप की ढलानों को नियमित रूप से समतल किया जाता है।

औली में विंटर खेलों का आयोजन इस वर्ष होगा भी या पिछले 4 वर्षों की तरह इस बार भी रद्द होगा ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस वर्ष यहां विंटर खेलों का आयोजन करवाना उत्तराखंड सरकार की नाक का भी सवाल है क्योंकि यहां लगातार 4 वर्षों से अंतररास्ट्रीय फीस रेश (अंतर्राष्ट्रीय स्किंग ) सहित राष्ट्रीय स्किंग खेल रद्द हुए हैं जिसके बाद देश ही नही विदेशों में भी उत्तराखंड का नाम खराब हुआ है क्योंकि बार बार खेलों के आयोजन की डेट निकाली गयी लेकिन बर्फबारी न होने के कारण और आर्टिफिसियल बर्फ नहीं बनने के कारण यहाँ खेल नही हो पाए, इस लिए इस वर्ष सरकार पर्यटन बिभाग ओर गढ़वाल मंडल विकाश निगम पूरी तरह अभी से औली की स्लोप (ढलान) में रात दिन एक करके कृत्रिम बर्फ बनाने में जुट गये है पर्यटन बिभाग के अधिकारी औली में डेरा जमाए बैठे हैं, औली में एक बार फिर से सरकार की सतर्कता को देखते हुए विंटर खेलों की उम्मीद जाग गयी है।

यह खबर भी पढ़ें-चीन और नेपाल सीमा पर तैनात बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को मिली बड़ी सफलता

यह खबर भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, सचिवालय से किया गाड़ियों को रवाना

चमोली/पुष्कर नेगी

30338

You may also like