अयोध्या विवाद का निपटारा करेंगे ये तीन लोग !

March 8, 2019 | samvaad365

अयोध्या विवाद पर पूरे देश और दुनिया की नजरें होती हैं अब अयोध्या विवाद को लेकर सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर भी थी कि आखिर सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद के लिए क्या हल निकालने वाला है. अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का रास्ता अपनाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने शुक्रवार को राम जन्मभूमि.बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के सर्वमान्य समाधान के लिए यह बड़ा फैसला दिया.  ऐसे में साफ है कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले को कोर्ट से बाहर सुलझाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. अयोध्या विवाद को सुलज्ञाने के लिए कोर्ट ने इसके लिए 3 सदस्यीय पैनल का भी गठन किया है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एफएम कलीफुल्ला, श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू शामिल है. रि. जस्टिस एफएम कलीफुल्ला इस पैनल के चेयरमैन होंगे.  खास बात यह है कि मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाने की प्रक्रिया 4 हफ्ते में शुरू हो जाएगी और 8 हफ्ते में पूरी हो जाएगी.

पुष्पा पुंडीर

33164

You may also like