नरेंद्रनगर विधानसभा की दोगी पट्टी के बुरे हाल… इस पट्टी में संचार सेवा बुरी तरह चरमराई

October 29, 2019 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्रनगर विधानसभा की दोगी पट्टी के बुरे हाल हैं. इस क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था अक्सर लड़खड़ाई हुई नजर आती है. आलम ये है कि कई दिनों तक लोग फोन पर अपने रिश्तेदारों या संबंधियों से बात तक नहीं कर पाते हैं. जिस दोगी पट्टी की हम बात कर रहे हैं. वह 23 ग्राम पंचायतों के 41 गांवा की है जिसमें 31 हजार लोग रहते हैं. इस क्षेत्र के अधिकतम युवा भारतीय सेना में हैं लेकिन डिजिटल भारत में ये गांव ऐसा है कि जहां सीमा पर तैनात एक जवान अपने घर फोन पर बात तक नहीं कर सकता. क्षेत्र में मुंडालासिलकणीतिमली व घीगुड़ में चार टावर लगे हैं लेकिन नतीजा वहीं है. लोगों का कहना है कि 15 साल पहले मुंडाला में लगा टावर सही हालत में नहीं है जिसका लाभ लोगों को मिल नहीं पाता. लोगों का कहना है कि इस शोपीस टावर को यहां से हटाया जाए. और संचार सेवा को दुरूस्थ किया जाए नहीं हो आंदोलन किया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद… शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली

यह खबर भी पढ़ें-पीडीएस गेहूं मामले में एफआईआर… गोदाम प्रभारी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद365/बलवंत रावत

42971

You may also like