बागेश्वर नगर पालिका का सिर दर्द बना रोज का जाम

February 8, 2019 | samvaad365

बागेश्वर ज़िला मुख्यालय में लगातार वाहनों के दबाव के चलते मुख्यालयों की मुख्य सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका बड़ा कारण नगर पालिका के पास बड़ी वाहन पार्किंग की सुविधा न होना है. लोग अक्सर अपने वाहन सड़क के किनारे ही पार्क कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.

वहीं स्थनीय लोगों का कहना है कि शहर के सेंटर में पालिका को बड़ी पार्किंग व जगह जगह पर पॉकेट पार्किंग बनाने की सख्त ज़रूरत है. ताकि सड़कों पर जाम न लगे वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष का कहना है हाल ही में बोर्ड की बैठक में पॉकेट पार्किंग मल्टीस्टोरी पार्किंग शहर में जल्द बनाने के प्रस्ताव पास हुए है. जल्द ही इनके टैंडर निकलवा कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में अगले रविवार से यहां लगेगा संडे मार्केट

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में सीजन की तीसरी बर्फबारी तो वहीं तूफान बना आफत

बागेश्वर/ हिमांशु गढ़िया

32118

You may also like