बागेश्वर: यूथ कांग्रेस का कैंपेन… बेरोजगारी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

February 23, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर यूथ कांग्रेस की ओर से पूरे देश में कैंपेन लॉन्च किया गया जिसके जरिए देश में बेरोजगारी का एक रजिस्टर तैयार करने की मांग की जाएगी. इस रजिस्टर को नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्पलॉड (NRU) नाम दिया गया है. वहीं सरकार से बेरोजगारी के तथ्यात्मक आंकड़े बताने और बेरोजगारी को दूर करने की मांग को लेकर प्रर्दशन किया गया।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने बताया कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है और युवा परेशान हैं.  2014 में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया, लेकिन अब देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. आज देश में 10 हजार किसानों ने खुदकुशी की, 13 हजार युवा भी खुदकुशी कर चुके हैं. जीडीपी गिर रही है और सरकार पकौड़ा तलने की बात कर रही है. कहा ‘देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है और मंदी का माहौल है। रोजाना 36 युवा आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार देने की मांग की। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि एक तरफ राज्य सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप मे मना रही है दूसरी तरफ बेरोजगार सड़को पर रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। सरकार ने अभी तक किसी भी तरह का रोजगार नही दिया है एक पेपर कराया वो भी रद्द होने की स्थिति में आ चुका है। सरकार केवल झुठ बोल रही है और बेरोजगारों के लिए कुछ नही कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47099

You may also like