बलिया: योगीराज में गायों को नहीं मिल रहा चारा, मौत

June 24, 2019 | samvaad365

बलिया: गायों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले योगीराज में आलम ये है की चारे के अभाव में गाये दम तोड़ रही है। बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया में बने सरकारी गौशाला में चारे के अभाव में चार बछड़ों ने दम  तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गौशाला की बदहाली पर पूरे मामले की जांच की बात कही।

गायों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर पूरे देश में ना जाने कितने बवाल और सवाल खड़े हुए हैं ! बात यूपी की  की जाए तो योगी राज में सरकारी गोशालाओं की बदहाली और हवाहवाई दावे गायों के लिए मौत का सबब बन गए है।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

प्रदेश में गायों की बदहाली और सरकारी गौशालों की गड़बड़ व्यवस्था मासूम गायों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रही है ये बताया सरकारी गौशाला में गायों को चारा खिलाने वाली रमावती ने ! रमावती का कहना है की कई दिन बीत जाते है और चारा नहीं रहता ऐसे गाये भूखी ही रहती है इस बार भी पिछले चार दिनों से चारा नहीं था ऐसे में भूख से चार बछड़ो की मौत हो गई।

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत, इनसे की मुलाकात…

यह खबर भी पढ़ें-दुष्कर्म करने वाले को आईपीएस अफसर ने मारी गोली

संवाद365/सागर गुप्ता 

38769

You may also like