शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा का दूसरा सत्र, दिवंगत पंत दा को दी गई श्रद्धांजलि

June 24, 2019 | samvaad365

देहरादून: सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो गया। ये इस साल का दूसरा विधानसभा सत्र है। सत्र के पहले दिन बीजेपी के दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बार सत्र में सवालों की लंबी छड़ी लगने वाली है। विधायकों ने इस सत्र के लिए 721 सवाल लगाए हैं। विपक्ष इस बार सत्र में सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है तो वहीं सरकार भी विपक्ष के हर सवाल से निपटने के लिये अपनी रणनीति पहले ही तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर विपक्ष जो भी मुद्दे उठाएगा, सरकार पूरी तैयारी के साथ उनका जवाब देगी। उन्होंने विपक्ष से सत्र के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग की अपील भी की।

वहीं विधानसभा सत्र को देखते हुए पुलिस कस्बे ने भी तैयारी कर ली है। सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता कर दिया गया है। विधानसभा सत्र को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने रविवार को सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल को ब्रीफ किया। एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी निर्धारित समय पर अपने ड््यूटी प्वाइंट पर पहुंच जाएं और दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करें।

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: योगीराज में गायों को नहीं मिल रहा चारा, मौत 

यह खबर भी पढ़ें-दुष्कर्म करने वाले को आईपीएस अफसर ने मारी गोली

संवाद365/काजल

38773

You may also like