शपथ से पहले बापू, अटल और शहीद सैनिकों को मोदी का नमन

May 30, 2019 | samvaad365

करीब 600 मेहमानों की मौजूदगी में पीएम मोदी आज अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाम सात बजे पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले पीएम मोदी महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

सबसे पहले राजघाट पहुंचे

पीएम मोदी अपने शपथ से पहले सुबह राजघाट पहुंचे करीब 7 बजे सुबह राजघाट पहुंच कर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी थे.

अटल को मोदी का नमन

शपथग्रहण से पूर्व पीएम मोदी भारत के पूर्व पीएम और बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे जहां उन्होंने अटल को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के सभी सांसद पहुंचे. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद अमित शाह और फिर बाद में सभी बीजेपी सांसदों ने नमन किया.

 शपथ से पहले शहीदों को नमन

शपथ से पहले पीएम मोदी ने न सिर्फ महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया बल्कि वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को भी नमन किया. यहां पर उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. वॉर मेमेरियल पर मोदी के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी दिखे.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें- ‘महाभव्य’ होगा पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह… ये रही जानकारी

 

 

37942

You may also like