बीजेपी-कांग्रेस के पूर्व सीएम ने एक-दूसरे पर किया जुबानी वार

March 31, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नैनीताल संसदीय सीट के प्रत्याशी हरीश रावत ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को ‘मैं उज्याड़ खानी बल्द’ बताया, जिसका मतलब होता है ‘खेत में खड़ी फसल को चरने वाला बैल’ तो वहीं कोश्यारी ने हरीश रावत को ‘यकलू बानर’ बताया, यकलू बानर यानि कि ‘झुंड से अलग हटकर रहने वाला अकेला बंदर’।  बरेली रोड स्थित एक सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उन्होंने हरीश रावत को ‘यकलू बानर’ कहा। इसके साथ ही उन्होंने पुराने मामलों का जिक्र भी किया। कोश्यारी के अनुसार यह बात वह पहले भी कहते रहे हैं। वहीं इस मामले पर अब दोनों ही नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है । कांग्रेस पदेश प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने कोश्यारी पर बोते हुए कहा कि कोश्यारी के बयान को कांग्रेस पार्टी बडे ही सपोटिव तरह से लेती है । साथ ही उन्होंने कहा कि कोश्यारी जी ने हरीश रावत को बानर बोलकर उन्हे उनकी शक्ति याद दिलाई है और अब हरीश रावत बीजेपी पार्टी द्वारा किए गए झूठे वादो को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हे उखाडने का काम करेगें ।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा: रिश्तों का हुआ कत्ल, चार साल की हत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: भारी हिमस्खलन से अवरुद्ध हुई गंगा भागीरथी की धारा

देहरादून/काजल

36463

You may also like