BJP साबित नहीं कर पाएगी बहुमत… सरकार हम ही बनाएंगे- शरद पवार

November 23, 2019 | samvaad365

महाराष्ट्र के तेजी से बदलते घटनाक्रम पर शिवसेना और एनसीपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है. इस प्रेस वार्ता में उद्धव ठाकरे और शरद पवार मौजूद थे. शरद पवार ने दावा किया कि बीजेपी को समर्थन का फैसला अजित का खुद का है यह एनसीपी विचारधारा के खिलाफ है उनपर अनुशासन समिति फैसला लेगी. साथ ही शरद ने ये भी दावा किया कि सरकार हम बनाएंगे क्योंकि आंकड़े हमारे पास हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि 30 नवंबर तक राज्यपाल ने समय दिया है लेकिन बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. साथ ही इस प्रेस कांफ्रेस में दो ऐसे विधायक भी थे. जो अजित पवार के साथ राज्यपाल भवन पहुंचे थे. इन विधायकों ने कहा कि हमे बिल्कुल यह पता नही था कि हमें कहां ले जाया जा रहा है.

वहीं उद्धव ने कहा कि यह लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है बीजेपी तोड़ती है हम जोड़ते हैं. साथ ही उद्धव ने यह भी कहा कि जो हो रहा है उसे देश भी देख रहा है.

यह भी पढ़ें-सुबह जब अखबार खोला तो उद्धव सीएम बन रहे थे… टीवी खोला तो फणनवीस बन गए…और ज्यादातर शायरी करने लगे

43734

You may also like