देवभूमि की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का फोकस पीएम मोदी फिर आ सकते हैं उत्तराखंड 

February 6, 2019 | samvaad365

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस दी है. 2014 के प्रदर्शन को दोहराने का दबाव बीजेपी पर इस कदर है कि बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. साथ ही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी की नजर है. पिछले लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें बीजेपी के खाते में आई थी. तो वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में ये सीटें कांग्रेस के खाते में थी. इस देवभूमि उत्तराखंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस भी कई बार देखने को मिला है. और कई बार पीएम उत्तराखंड का दौरा भी कर चुके हैं. 2 फरवरी को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह देहरादून का दौरा कर चुके हैं जहां बीजेपी के शाह ने त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया औार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. और इसके बाद अब बीजेपी का प्रदेश संगठन पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में भी जुट चुका है. जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी का दौरा उत्तराखंड में 14 फरवरी को प्रस्तावित है. पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ में हुए पुर्ननिर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों पर पीएम अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी रूद्रपुर में भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ जिम

यह खबर भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में क्लाइमेट चेंज एवं वेक्टर बोर्न डिजिज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

देहरादून/काजल

31906

You may also like