एम्स ऋषिकेश में क्लाइमेट चेंज एवं वेक्टर बोर्न डिजिज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

February 5, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में क्लाइमेट चेंज एवं वेक्टर बोर्न डिजिज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हिमालयी राज्यों और मैदानी राज्यों में होने वाले पर्यावरणीय बदलावों से वैक्टर जनित बीमारियों के प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की।

एम्स में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत,डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर व आईसीएमआर एनआईएमआर के साइंटिस्ट डा.आरसी धीमान के सानिध्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने उत्तराखंड, हिमाचल व उड़ीसा में पर्यावरणीय बदलाव का वेक्टर जनित बीमारियों पर पड़ने वाले प्रभावों पर विमर्श किया। कहा गया कि निकट भविष्य में पर्यावरण परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्रों में वैक्टर जनित बीमारियों के बढ़ने जबकि उड़ीसा जैसे प्रांत के कुछ हिस्सों में इस तरह की बीमारियों के कम होने की संभावना है। कम्यूनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में उड़ीसा से डा.के.प्रधान,उत्तराखंड से डा.आशीष गुप्ता व डा.मिथलेश और हिमाचल से डा.नारायणी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दिल्ली के डा.वीपी ओझा, डा.तरुण, डा.पूनम, डा.गौरव ने भी विचार रखे। इस मौके पर सीएफएम विभाग की डा.वर्तिका सक्सेना, डा.महेंद्र सिंह, डा.प्रदीप अग्रवाल, डा.योगेश अरविंद आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें- बिहार में दिनदहाड़े बंदूक सटाकर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी, CCTV में कैद हुई घटना

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री, किया कार्यालय का निरीक्षण

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31895

You may also like