एम्स ऋषिकेश में मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ जिम

February 5, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को जिम शुरू किया गया। संस्थान के रेजिडेंशियल एरिया में डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर ने फीता काटकर जिम का विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि छात्र -छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वह शारीरिक रूप से फिट रहकर  अपनी पढ़ाई की ओर ठीक से ध्यान दे पाएंगे। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ- साथ अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखता है।जिसके चलते उनके लिए जिम में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। बताया गया कि जिम का उपयोग एमबीबीएस पीएचडी, एमडी स्टूडेंट्स के अलावा फेकल्टी मेंबर, चिकित्सक, जूनियर, सीनियर रेजिडेंट आदि भी कर सकेंगे। इस अवसर पर डा.राजेश पसरीचा, डा.पुनीत धमीजा आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें- बिहार में दिनदहाड़े बंदूक सटाकर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी, CCTV में कैद हुई घटना

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री, किया कार्यालय का निरीक्षण

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31898

You may also like