त्रिशक्ति सम्मेलन के जरिये देवभूमि में चुनावी शंखनाद करेंगे भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह

February 1, 2019 | samvaad365

जीत का मन्त्र फूंकने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में चुनावी शंखनाद करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जहां हर पार्टी अपना दम-खम लगा रही है। ऐसे में मोदी की सेना भला कैसे पीछे रह सकती है,लिहाजा चुनावी दंगल में हर कोई बाजी मारने के लिए अपना पूरा जोर लगाने को तैयार है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार दो फरवरी को देहरादून में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दरअसल, देहरादून का अधिकांश हिस्सा टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है जबकि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभा सीट भी देहरादून जिले में ही स्थित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति लगाव जग जाहिर है, ऐसे में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने को भाजपा नेतृत्व अलर्ट है। इसमें किसी भी स्तर पर ढील न हो, लिहाजा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद शनिवार को देहरादून में जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य स्तरों से लोकसभा चुनाव की तैयारी का फीडबैक लेंगे। इसी कारण देहरादून को राज्य में पहले त्रिशक्ति सम्मेलन के लिए चुना गया।

यह खबर भी पढ़े- केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति जैसा दिखाई देगा न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन,पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- उत्तराखंड में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

देहरादून/संध्या सेमवाल

31417

You may also like