सीएम रावत ने राज्य को एक साथ दी कई सौगातें, जानें क्या है खास

February 7, 2019 | samvaad365

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एक साथ कई सौगातें राज्य को दी. जी हां सीएम रावत ने एक ओर जहां एनएचएम की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. तो इसी के साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए लगभग 17 ट्रांजिट हॉस्टल का शिलान्यास किया.

साथ ही सीएम ने औषधी परीक्षण केन्द्र का भी शिलान्यास किया.साथ ही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का भी शुभारम्भ किया. जिसमें राष्ट्रीय में छठे चरण 8 फरवरी को पूरे राज्यभर के सभी जिलों में एक अभियान चलाया जाएगा. इस दिन पूरे राज्य में 42 लाख बच्चे जिसमें 1 से 19 वर्ष के बच्चे शामिल होंगे…इन सभी बच्चों को कीटनाशक दवा दी जाएगी। ताकि बच्चे संबंधित बिमारी से मुक्त रहें.

यह खबर भी पढ़ें-बैडमिंटन में दिख रही उत्तराखंड की छाप, दून के अंश नेगी अंडर 13 रैंकिंग में पहले नंबर पर

यह खबर भी पढ़ें- औली में रद्द हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, लोग कर रहे हैं अनूठा विरोध

देहरादून/काजल

32016

You may also like